उरई । जिला एकीकरण समिति जनपद जालौन के तत्वावधान में वीरांगना झलकारी बाई जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी नें किया। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित मौजूद रही। यह शोभायात्रा उरई के मुख्य मार्गो से होकर निकली। यह शोभा यात्रा टाउन हाल प्रांगण से शुरू होकर कोंच बस स्टैंड पर झलकारी बाई चौराहे पर समाप्त हुई। अतिथियों नें वीरांगना झलकारी बाई स्टेचू पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस रैली में 15 स्कूलों के बच्चों नें भाग लिया था। जिसमें एस आर इंटर कॉलेज, जयपुरिया स्कूल , मॉर्निंग स्टार स्कूल,मुस्कान इंस्टिट्यूट, सिद्धि विनायक कॉलेज के बच्चों की झंकिया शामिल थीं । शोभा यात्रा में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों के घोष (बैंड बाजा ) का आकर्षण निराला रहा | व्यापारियों, सामाजिक सेवियों ने झाकियों का जगह जगह स्वागत किया । जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी नें कहां कि झलकारी बाई का जन्म एक साधारण कोली परिवार में हुआ था। वे एक साधारण सैनिक की तरह रानी लक्ष्मीबाई की सेना में शामिल हुई थी। लेकिन बाद में वह रानी लक्ष्मीबाई की विशेष सलाहकार एवं महिला सेना की सेनापति बनी और महत्वपूर्ण निर्णयों में भी भाग लेने लगी। उनका जीवन और विशेष रूप से ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ उनके लड़ने की कला को बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि पूरा भारत हमेशा याद रखेगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी,दिलीप दुबे,रामलखन औदिच्य, विवेक कुशवाहा, महेंद्र भाटिया, सामाजिक कार्यकर्त्ता अलीम सर, लक्षमण दास बाबानी, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर,अशोक राठौर, डॉ सीपी गुप्ता, युद्धवीर सिंह कंथरिया, वकार अहमद, पूर्व सैनिक अखिलेश नगाईच, धर्म गुरु शत्रुघन सेंगर, श्रीमती शशि सोमेन्द्र सिंह, डॉ ममता स्वर्णकार,शीतल सिंह सेंगर, पूजा सिंह सेंगर, श्रद्धा सेंगर, एड मंजू रानी वर्मा, डॉ अंकुर शुक्ला , महेंद्र सिंह, रमाकांत द्विवेदी, कामता प्रसाद वर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।