उरई। आज नगर की प्रमुख रंगमंचीय एवं सांस्कृतिक संस्था वातायन उरई द्वारा बुंदेलखंड की प्रसिद्ध चित्रकार स्व. मधु श्रीवास्तव की स्मृति में चित्रकला प्रतियोगिता स्थानीय डी. ए. वी. इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित हुयी जिसमें विभिन्न स्कूलों के सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो वर्गों (सीनियर एवं जूनियर) में संपन्न कराई गयी.
इस अवसर पर झाँसी से पधारे लोक कलाविद किशन सोनी, मुईन अख्तर , अमर सोनी एवं वीणा जी उपस्थित रहे। संस्था की संरक्षक श्रीमती पूर्णिमा सक्सेना एवं डा. आदित्य कुमार,अध्यक्ष डा. अरुण श्रीवास्तव, सचिव महेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष/कार्यक्रम संयोजक डा. चौ. जय करण सिंह , डा.वर्षा राहुल, सुमति श्रीवास्तव, इंदु सक्सेना एवं डा. विश्वप्रभा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान किया। आयोजन दिनेश श्रीवास्तव के सौजन्य से संपन्न हुआ।
डी. ए. वी. इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रवीण पाण्डे, मुकेश बिहारी लाल सक्सेना एवं दीपक सिंह का व्यवस्था बनाने में विशेष योगदान रहा।