उरई | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई द्वारा आयोजित विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी , सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा , पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा , प्रान्त सह मंत्री चित्रांशू सिंह , समाज सेवी महेंद्र सीपू द्वारा फीता काटकर एवं प्रथम मैच का टॉस कराकर शहर के इंदिरा स्टेडियम में किया गया ।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थी परिषद को इस आयोजन के लिए बधाई दी और सदर विधायक ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन से जिले के युवाओं की प्रतिभा को उभारने का काम विद्यार्थी परिषद कर रही है ।
कार्यक्रम संयोजक अभय दुबे ने बताया कि यह टूर्नामेंट 4 दिवसीय है जिसमें जिले की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया है , जिसका शुभारंभ आज हुआ है , प्रथम मैच वीर अभई एवं किसान क्रिकेट क्लब गढर के बीच हुआ है ।
इस दौरान सत्यम द्विवेदी , सहयोग नामदेव , अंकित मिश्रा , आयुष मिश्रा , सूर्यांश राजावत , विभु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।