उरई।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की आम सभा कि बैठक गत दिनों कानपुर में संपन्न हुयी जिसमें कार्यकारिणी गठन को लेकर कई बड़े फैसले लिये गये। गवर्निंग काॅउंसिल के सदस्य के रूप में पूर्व डीजीपी डीएस चौहान और अब्दुल बहाव को र्निविरोध निर्वाचित किया गया। रिटायर्ड जस्टिस कृष्ण मुरारी को एसोसिएशन का लोकपाल और रितुराज अवस्थी को एथिक्स ऑफिसर नियुक्त किया गया।
एजीएम में यूपीसीए ने समितियों का गठन किया है। इस क्रम में जालौन जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार शर्मा को क्रिकेट डेवलमेंट कमेटी का सदस्य चुना गया। ध्यान रहे कि विकास शर्मा पहले भी यूपीसीए की कमेटी में रह चुके हैं। दो बार गौर हरि सिंघानिया कमेटी के सदस्य और एक बार मीडिया कमेटी के सदस्य रहे थे। इस बार उन्हें क्रिकेट डेवलमेंट कमेटी का सदस्य चुना गया।
इस दौरान आम सभा में क्रिकेट को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों का टैलेंट उभारने पर चर्चा हुयी। यूपीसीए की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। जिसमें कुछ दिनों पहले यूपी टी-20 लीग की कमियों को सुधारने के लिये किये गये निर्णय शामिल हैं। इस मौके पर यूपीसीए के अध्यक्ष डा. निधिपति सिंघानियां, निदेशक प्रदीप गुप्ता, प्रेम मनोहर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।