जालौन-उरई | जर्जर लाइन के अक्सर टूट जाने तथा आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली आपूर्ति में व्यवधान का दंश झेल रहे सिकरी राजा के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपते हुए लाइन बदली जाने तथा एक 100 के वी का ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की | सिकरी राजा के प्रधान आलोक वर्मा तथा संजीव सिंह, नितेश, अंशुल, रोहित मिश्रा ,बब्बू राजा ,सुमित सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता महेंद्रनाथ भारती को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि सिकरी राजा सबसे बड़ा आबादी वाला गांव है जिसकी बिजली की लाइन खकसीस से आई है | यह लाईन बहुत ही जर्जर हो गई है जिससे आयेदिन तार टूट जाते हैं और बिजली गुल हो जाती है | इसके अलावा गांव की आबादी अधिक होने से जो ट्रांसफार्मर लगा है वह ओवरलोड के चलते अक्सर फुंक जाता है | गांव में एक 100 केवीए का ट्रांसफार्मर स्वीकृत कर तथा खकसीस से सिकरी राजा तक की जर्जर लाइन बदलने का आदेश करें।