back to top
Friday, September 20, 2024

 जल सहेली और जनपद के मतदाता करेंगे इस बार रिकार्ड मतदान

Date:

Share post:

 

 

गोपालपुरा-उरई |  जल सहेलियां एवं जिले के मतदाता इस बार जालौन जिले के मतदान को ललितपुर के मतदान प्रतिशत के बराबर 70-75 प्रतिशत तक ले जाएँ | यह बात झाँसी मण्डल के आयुक्त विमल कुमार दुबे ने कही। वह आज अपराहन गोपालपुरा में परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत आयोजित ग्राम गोपालपुरा में मतदाता कार्यक्रम चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे ।

 

मंडलायुक्त ने कहा कड़ी धूप में इस क्षेत्र के 20 से अधिक गाँव से  सैकड़ों की संख्या में जल सहेलियाँ एवं अन्य महिला मतदाताओं को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मुझे पता चला है कि बुन्देलखण्ड में प्रत्येक चुनाव में ललितपुर जिले के मतदाता 70 प्रतिशत से अधिक मतदान करते आ रहे हैं। जल सहेलियों की कार्यक्षमता को देखकर मैं इनसे और जिले के अन्य मतदाताओं से यह अपील कर रहा हूँ कि इस बार गांव-गांव और घर-घर में जाकर 20 मई को इतना अधिक मतदान करवायें कि मतदान के मामले में जालौन जिला प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि  सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें। इस अवसर पर डी.आई.जी. कलानिधि नैथानी ने कहा कि “अभी मतदाताओं को जागरूक करने वाला एक बुंदेली नाटक देखा जिसके आधार पर  मैं आपसे एक ही अपील करूंगा कि ‘‘लोकतंत्र कौ पर्व आ गओ है, खूबई वोट डारिया, घर में, आस पड़ोस में, कोई रहन ना पावे”. जिला अधिकारी राजेश कुमार पाण्डे ने कहा- ‘‘स्वीप के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम जिले में करवाये जा रहे हैं | आप सभी जनपदवासियों से अपील है कि वे 20 मई को अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करें।

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा ग्राम गोपालपुरा को लेकर भावुक हो गये | उन्होंने कहा कि “मेरा इस गांव से गहरा नाता है इसलिए मैं इस गांव के लोगों से अपील करता हूं कि वह बढ़-चढ़ कर मतदान करें।

 

सी.डी.ओ शिवकान्त द्विवेदी, एस.डी.एम माधौगढ़, जिला पंचयात राज अधिकारी, ग्राम प्रधान साधना तिवारी, अनिल सिंह निदेशक परमाार्थ संस्थान, वरूण प्रताप सिंह, जल सहेली किरण, माया, पूजा, देवेन्द्र गांधी जल जीवन मिशन, शिवमंगल सिंह, संतोष कुमार, रामदास एवं अंचल कुमार अधिशासी अभियन्ता जल निगम उपस्थित रहे. इसके पूर्व फिल्म एवं टेलीविजन कलाकार आरिफ शहडोली और उनकी टीम में कलाकार देवदत्त वुधौलिया, माता प्रसाद, गायत्री, शिखा राठौर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई लघु नाटक प्रस्तुत किये तथा बुन्देली गीत गाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके बाद कमिश्नर का काफिला पहुज नदी के किनारे पातालतोड़ कुएँ (आर्टिजन वेल) को देखा तथा इसके सरंक्षण हेतु कार्य योजना बनाने की तैयारी जिला अधिकारी जालौन के द्वारा की गई।

 

कार्यक्रम का संचालन परमार्थ संस्था के सचिव डॉ. संजय सिंह ने किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...