रामपुरा-उरई। गुरूवार को परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा डब्ल्यूएचएच के सहयोग से रामपुरा ब्लाक में संचालित महिलाओं के लिए पानी परियोजना के तहत ब्लाक सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अब हमें घर के बजट के साथ-साथ पानी के बजट को भी बनाने की आवश्यकता है। जिस तरह से भूगर्भीय जल लगातार गिर रहा है वह हम सबके लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भूगर्भीय जल का सबसे अधिक दोहन खेती में होता है। इसे बचाने के लिए हम सबको जैविक खेती को बढ़ावा देना होगा। जिसके लिए गाय का गोबर सबसे अधिक आवश्यक है। इसके लिए मेरी गौशाला मेरी जिम्मेदारी को अपनाना होगा। अब गाय को केन्द्र में रखकर ही ग्राम विकास की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पचनद के विकास को लेकर परियोजना प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप पचनद में सर्किट हाउस, घाट आदि के विकास का इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रूफ वे के निर्माण को टेक्नीकल फिजिविलिटी कराई जायेगी। जालौन में गाय के गोबर से जलाऊ राड तैयार किये जायेंगे इसके लिए संबंधित कंपनी के साथ समझौता कर लिया गया है। रामपुरा की पहचान यहां के बाजरा व सरसों से होती है।
ब्लाक प्रमुख अजीत ंिसह ने जिलाधिकारी से अपने ब्लाक को जैविक ब्लाक बनाने में सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही सामुदायिक पोषण वाटिकाओं के विकास के लिए भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में सड़क और इंटरलांक खराब हो रहे है | उनको ठीक कराने के लिए ज्वाइंट सर्वे कराकर इस कार्य को प्राथमिकता से कराया जायेगा। परमार्थ समाज संवी संस्थान के प्रमुख डा संजय सिंह ने कहा कि रामपुरा ब्लाक को संस्था द्वारा महिलाओं के लिए पानी परियोजना के तहत चयनित किया गया है जिसके तहत पंचायत प्रतिनिधियों और संस्था मिलकर एक माडल ब्लाक बनाने की कोशिश करेगी। जिसके तहत स्वच्छता, पेयजल को महिलाओं के सहयोग से प्राथमिकता दी जायेगी।
उपजिलाधिकारी शशि भूषण ने इस दौरान बताया कि पोषण वाटिकाओं को बढ़ावा देने के लिए 21 पंचायतों में भूमि का चयन कर लिया गया है। खंड विकास अधिकारी गणेश वर्मा ने जल संचयन के काम को आगे बढ़ाने के लिए उपस्थित ग्राम प्रधानों से काम करने की सलाह दी। इस दौरान जल सहेली पूजा, माया, किरन तथा नाथूराम बौद्ध व ग्राम प्रधान सुंदरपुरा ने भी अपनी बात को रखा। कार्यक्रम का संचालन डा संजय सिंह ने किया एवं संस्थान के निदेशकअनिल सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर रामपुरा विकास खंड की ग्राम पंचायतों से ग्राम प्रधान, जल सहेली एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।