उरई | हाल ही में नई दिल्ली में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में आयोजित एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में नव निर्वाचित प्रान्त मंत्री शिवा राजे बुंदेला जी एवं प्रान्त सह मंत्री चित्रांशु सिंह जी के प्रथम बार जनपद आगमन पर उनके लिए भव्य स्वागत यात्रा का आयोजन किया गया जिसका समापन डी.वी.सी. कालेज के सभागार में हुआ ।जिसमें प्रान्त मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 24 घंटे राष्ट्र , समाज व विद्यार्थियों के लिए कार्य करता है , वहीं प्रान्त सहमंत्री चित्रांशू सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का इस भव्य स्वागत यात्रा के लिए धन्यवाद दिया ।
इस दौरान निवर्तमान प्रान्त सहमंत्री निर्मल , पूर्व जिला संयोजक अभय दुबे , जिला संयोजक सत्यम , सह जिला संयोजक शशांक एवं सहयोगी कार्तिक पालीवाल , अंकित मिश्रा , आलोक , दीपक , विशाल , सत्यम , हर्ष कौशिक , अमन यादव , ॐदीप यादव , ॐ ठाकुर , सूर्यान्शु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।