उरई।
मां से पैसे न मिलने से क्षुब्ध बेटे ने आज कालपी में यमुना नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
हतप्रभ करने वाली यह घटना कालपी के मुहल्ला हरीगंज की है। बेटे ने मां से शौक पूरे करने के लिये पैसे मांगे थे लेकिन मां ने उसे पैसे देना उचित नहीं समझा और मना कर दिया। मां को पता नहीं था कि इससे बेटा इतना क्लेश से भर जायेगा कि आत्महत्या करने की सोच बैठेगा। मां ने गौर नहीं किया और तमतमाया बेटा सीधा नदी की तरफ पहुंच गया और यमुना में छलांग लगा दी।
जब इसकी जानकारी परिजनों को हुयी तो हड़बड़ाये घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को इकट्ठा किया और नदी में युवक का शव तलाश करने की कोशिश की लेकिन अभी तक शव नहीं निकल पाया है। इस बीच मृतक के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल बताया जाता है।
मां ने खर्च के लिये रूपये नहीं दिये तो तमतमाये बेटे ने नदी में छलांग लगाकर जान गवाई
Date:
Share post: