सिरसाकलार -उरई. थाना क्षेत्र के जहटौली में पारिवारिक कलह की दुःखद परिणति सामने आयी. उसने पहले खुद जहर खा लिया. बाद में पत्नी और बच्चों को जहर खा लिया. पूरा परिवार कानपुर के रमा हॉस्पिटल में भर्ती है जहां पर सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
भगवान सिंह (35 वर्ष ) की अपनी पत्नी से कलह हो गयी जिसके चलते पहले उन्होंने खुद सल्फास की 3 गोलियां खा ली और फिर अपनी पत्नी मालती और एक 3 वर्षीय लड़की व 7 माह लड़के को सरदर्द की दवा बता कर खिला दिया. थोड़ी देर मेंतीनों बेहोश हो गए. जब घर के और परिवार जन घर पर आये तो सभी बेहोश पड़े मिले. जिसके बाद चारों को औरैया ले गए फिर कानपुर ले जा कर भर्ती कराया गया जहां पर भगवान सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. पत्नी और 2 बच्चों का इलाज चल रहा है. भगवान सिंह 3 भाइयों में सबसे छोटा है और वह न्यायमतपुर में वाहन सुधारने का काम करता है.
थानाध्यक्ष अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी न ही कोई अन्य जानकारी है.