back to top
Monday, December 2, 2024

देश और परिवार की अर्थ व्यवस्था की खेवनहार हो रही महिलायें , उद्यमिता के नए आयाम जोड़ने वाले 709 स्वयं सहायता समूहों को 10 करोड़ 63 लाख से अधिक का कर्ज मुहैया कराया

Date:

Share post:

 

उरई | विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैंक क्रेडिट लिंकेज (सी०सी०एल०) मैंगा कैम्प का आयोजन कर 709 स्वयं सहायता समूहों को 10 करोड़ 63 लाख 520 हजार रूपये का डैमों चैक ऋण के रूप मे महिलाओं को वितरित किया गया। जिसमें आर्यावर्त बैंक द्वारा 402 समूहों, इण्डियन बैंक द्वारा 245 एवं अन्य बैंकों द्वारा 142 समूहों को ऋण प्रदान किया गया। सबसे ज्यादा स्वंय सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने के लिए मंजेश तिवारी शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक, मुहम्मदाबाद एवं अमन शर्मा शाखा प्रबंधक इण्डियन बैंक, एट को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। अनुपम कुमार, प्रवीण जैन एवं सत्यनारायण ब्लॉक मिशन प्रबंधक को सी०सी०एल० लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत समूहों को सी०सी०एल० प्रदान करने हेतु प्रमाण पत्र दिये गये। बबली भुआ, प्रेमवती पडूली, शिखा खजुरी को व्यवसाय में अच्छे कार्य हेत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि नारी सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, नारी स्वावलंबन को अग्रसर हो रही है।उन्होंने सभी महिलाओं को अपने लघु उद्योगों को वढ़ावा देने हेतु बधाई दी एवं महिलाओं को आश्वासन दिया कि वो अपना उत्पाद बढायें तथा विपणन की व्यवस्था हेतु सरकार व्यवस्था करेगी। उन्होंने गौशाला संचालन हेतु अहिल्यावाई आजीविका ग्राम संगठन को गौशाला सुपुर्द करते हुये कहा कि महिलायें गौशाला से दूध, दही, मख्खन एवं गोबर के उत्पादों से अपनी आय को बढ़ा सकती है, सफल संचालन पर अन्य ग्राम ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह को गौशालाओं का दायित्व सौपा जायेगा। इसके लिए स्वंम सहायता समूहों की महिलाओं को 50 रू0 प्रतिदिन प्रति गाय की दर से सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अहिल्यावाई आजीविका ग्राम संगठन ग्राम नुनवई विकास खण्ड डकोर को गौशाला की देख रेख करने के दायित्व हेतु स्वीकृति पत्र दिया गया। समूह की महिलाओं द्वारा अपनी कहानी अपनी जुबानी में समूह से अपनी प्रगति के बारे में सफलता की कहानी को विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसमें उन्होने समूह से जुडने से पूर्व एवं पश्चात की स्थिति को बताया ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी , मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, उपायुक्त स्वतः रोजगार महेन्द्र प्रसाद चौबे एवं परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, कालपी विधायक प्रतिनिधि आशु चतुर्वेदी, जिला मिशन प्रबन्धक एवं ब्लॉक मिशन प्रबन्धक एवं सी०सी०एल० प्राप्त समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...