उरई । कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान में रविवार को आकांक्षा रिसोर्ट में महिला एकता दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ उर्विजा दीक्षित जिलाध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहीं वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ फातिमा अंसारी , परामर्श केंद्र प्रभारी पूनम यादव, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ऊषा गुप्ता, जिला मंत्री मंजू रानी, जिला संयोजिका शशि सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष पूजा सेंगर, एकीकरण समिति सदस्य विटौली निरंजन ने विशिष्ट अतिथि के बतौर प्रतिभाग किया । सर्व प्रथम सरस्वती पूजन किया गया। इसके बाद अतिथियों के स्वागत में बैज व पट्टिका पहनाई गई। जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित नें कहां कि भारतीय समाज में महिलाऐ परिवार की मुख्य धुरी होती हैं जो एक गृहिणी के रूप में राष्ट्र निर्माण और विकास में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाती हैं । डॉ फातिमा अंसारी नें कहां कि महिलायें ही संस्कृति, संस्कार और परम्पराओ की वास्तविक संरक्षिका होती हैं ।पूनम यादव नें महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी । बेड टच व गुड टच के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी नें की । अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया । पूजा सेंगर नें आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ ममता स्वर्णकार नें किया। इस अवसर पर संध्या गौतम, वंदना वर्मा, विनीता कुशवाहा, तारा देवी, नर्वदा गौतम, अर्चना विश्कर्मा, संगीता पाठक, प्रवेश कुमारी, गायत्री वर्मा, रजनी खरे, शिल्पी, अनीता महेश्वरी, लक्ष्मण दास बाबानी, अलीम सर, युद्ववीर सिंह कंथरिया आदि मौजूद रहे |