सिरसाकलार -उरई.
थाना सिरसा कलार क्षेत्र के न्यामतपुर में घर बनाते समय कारीगर की करंट लगने से मौत हो गई। सिरसा कलार क्षेत्र के इंगुई निवासी गुड्डू 35 वर्ष पुत्र राम प्रकाश दोहरे न्यामतपुर में राम आसरे यादव के घर की दूसरी मंजिल की उठाई कर रहा था तभी छत के ऊपर से निकली लाइन में राम आसरे का सर लग गया जिससे उसे करंट लग गया और वह वहीं पर अचेत होकर गिर पड़ा राम आसरे ने गुड्डू के घर पर सूचना दी. इसके उपरांत उसके परिवारजन उसे उरई ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक गुड्डू कारीगर रोजाना काम करके अपने घर का खर्च चलता था.उसके दो बच्चे और एक बच्ची है.पत्नी और बच्चे सहित सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.थानाध्यक्ष अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।