उरई । रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं सीएमओ डॉ एन. के. शर्मा के निर्देशनुसार समूचे जनपद में चलाया गया जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवायी गयी । पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम और स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में जागरूकता रैली भी निकाली गयी इसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से अपील की गयी कि वे पोलियो की खुराक पीने से अपने बच्चे को वंचित न रहने दें. इसमें समाजसेवियों और धर्मगुरुओं से भी प्रशासन द्वारा सहयोग की अपील की गयी । इस क्रम में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के मौके पर जिला महिला अस्पताल में बने पोलियो बूथ पर समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले व असरफ अंसारी निवासी कबाड़ी मार्केट अपने आस पड़ोस के 0 से 5 वर्ष तक आधा दर्जन बच्चों को लेकर पहुंचे. सभी बच्चों को वहां पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पोलियो की खुराक पिलवाये जाने का काम किया गया । इस मौके पर जिला पुरुष अस्पताल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परवेज खान भी विशेष रूप से मौजूद रहे।