अवैध शराब की बिक्री रोकने के नाम पर आबकारी निरीक्षक की नौटंकी

दुकानों के निरीक्षण की औपचारिकता पूरी कर पल्ला झाड़ा
उरई। जिले में अवैध शराब की बिक्री न होने पाये इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार सोनकर के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक जेएन ङ्क्षसह ने जालौन और माधौगढ़ क्षेत्र की शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। कुछ देशी शराब की दुकानों पर गंदगी मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए फटकार लगाई और व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये। साथ ही चेतावनी दी कि किसी दुकान में शराब की गुणवत्ता खराब मिली तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण भी किया गया।
गुरुवार को आबकारी निरीक्षक शराब की दुकानों का निरीक्षण करने जालौन पहुंच गये। यहां पर माडल शाप सहित सभी दुकानें देखी गयीं। देशी शराब की दो दुकानों पर गंदगी मिलने पर उन्होंने सेल्समैन को फटकारा और कहा कि दुकानों में साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाये। इसमें किसी तरह की हीलाहवाली न करें। दोबारा निरीक्षण में कमी मिली तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद उन्होंने माधौगढ़ क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया। यहां भी देशी शराब की दुकानों पर गंदगी देखने को मिली। इस पर नाराजगी जताई गयी। साथ ही शराब की गुणवत्ता देखी गयी लेकिन कोई खामी पकड़ में नहीं आई। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि शराब की गुणवत्ता ठीक रहनी चाहिए। शिकायत मिलने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया जायेगा। आबकारी निरीक्षक ने स्टाक रजिस्टर भी देखे। उन्होंने बताया कि 10 देशी, 7 अंग्रेजी, 6 बीयर और एक माडल शाप का निरीक्षण किया गया।

Leave a comment