उरई। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों को अवैध शराब के व्यापार में गिरफ्तार कर लिया है। एट थानान्तर्गत कोंच रोड पर ऐर पुलिया के पास कांस्टेबिल अरविन्द कुमार ने गश्त के समय संदिग्ध रूप से विचरण करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसके कब्जे से प्लास्टिक की केन में पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। भूपेन्द्र उर्फ कल्लू निवासी एट नामक इस संदिग्ध का चालान आबकारी एक्ट में कर दिया गया है।
उधर जालौन कोतवाली क्षेत्र में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने माडऱी गांव के पास धर्मपाल पटेल को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। जामा तलाशी में उसके पास से 12 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी मिले। आम्र्स एक्ट और आबकारी एक्ट में उसका चालान कर दिया गया है।








Leave a comment