उरई। पति, सास, ससुर सहित 6 लोगों के खिलाफ दहेज के लिये नवविवाहिता को जिंदा जला देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे हैं।
नया पाठकपुरा रामजी पुरम कालोनी निवासी अनवर हुसैन ने उरई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री रुखसार (23 वर्ष) की उसकी ससुराल ग्राम कपासी में सास सलीमन, ससुर अल्लादीन, पति लाल मोहम्मद, ननद नाजबानो, देवर बीरू और लहचूरा निवासी रिश्तेदार रज्जन ने दहेज की मांग पूरी न हो पाने से नाराज होकर आग लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा लिख लिया है। जांच सीओ सिटी डा.जंग बहादुर सिंह यादव कर रहे हैं।








Leave a comment