24orai05

जालौन-उरई। हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर को भव्य रूप में सजाकर नगर के प्रमुख मार्गों पर विशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर हजरत मुहम्मद साहब को याद करने के साथ ही उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का आवाहन किया गया।
ईद-उल-मिनादुन्नबी की पूर्व संध्या पर नगर में विशेष सजावट की गयी। मुहल्ला नारोभास्कर में कमेटी लोगो द्वारा एक विशेष आकृति की मस्जिद बनाई गई। जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। इसके अलावा मार्गों पर की जाने वाली सजावट भी देखने वालों को चकित कर रही थी। बारह-रवी-उल-अव्वल के दिन मनाए जाने वाले हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह रहता है। क्योंकि इसी दिन हजरत मुहम्मद साहब दुनिया में तशरीफ लाए थे। जुलूस में सैंकड़ों की संख्या में नये परिधान तथा रंग-बिरंगी पगड़ी बांधकर साइकिल, रिक्शे, मोटर साइिकिल, टैम्पो, कार, टै्रक्टर, घोड़े, ऊँट की सवारी के साथ लोग सम्मलित हुए। नगर के प्रमुख मार्गाे से होकर निकलने वाले जुलूस में शान्ति बनाये रखने के लिए कोतवाली पुलिस के अलावा पीएसी बल पूरे समय मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा। इसके अलावा आला अधिकारियों में कोतवाल लालबहादुर यादव, सिरसाकलार थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राठौर, चैकी प्रभारी विक्रम सिंह , एसएसआई रमैया प्रसाद, एसआई विनय साहू आदि पुलिस फोर्स के साथ जुलूस पर पैनी नजर रखे हुए थे। जुलूस कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब, गुलामुद्दीन, कसीम, अबरार कादरी, अशरफ अली, मौलाना साबिर, मौलाना शाहाबुद्धीन, खुर्शीद आलम, इरशाद खां, मजीद खां एवं रजाकार आशकाने मुहम्मदी कमेटी के अध्यक्ष वसीमुल्ला खां, फईमुल्ला खां, हकीमुल्ला, अंजुम खां, सलीम खां, बब्लू डॉक्टर, अनवार खां, खलील खां, जावेद शाह आकाश शाह समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। मालूम हो, हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर प्रतिवर्ष शहर के मौहल्ला नारोभास्कर स्थित मस्ज्दि इमाम चैक से विशाल जुलूस की शुरूआत होती है। वर्षों पूर्व स्वर्गीय बदरूद्दीन सलमानी ने जुलूस-ए-मुहम्मदी की शुरूआत लोगों के सहयोग से की थी। आज जुलूस-ए-मोहम्मदी के अध्यक्ष बहारूद्ृदीन सलमानी के साहबजादे मुहम्मद अय्यूब सलमानी हैं।

Leave a comment