
जालौन-उरई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का 91 वां जन्मदिवस भारतीय जनता पाटीज़् की नगर इकाई द्वारा केक काट कर मनाया गया। तत्पश्चात गुरु मस्तराम मोक्षधाम की स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई की गई।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिवस पार्टी की नगर इकाई द्वारा केक काट कर मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम नगर अध्यक्ष अनिल याज्ञिक ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं पार्टी अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान गरीब, मजदूरो, किसानो के हित में कई जनकल्याण कारी योजनायें संचालित की गई थी वहीं पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा देश के हित में कई विकास कार्य कराये गये है। जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। वही कार्यक्रम के बाद मोक्षधाम की साफ-सफाई की गई। बैठक में प्रमुख रुप से गौरीशंकर वर्मा, अनिल मित्तल, वाचस्पति मिश्रा, रमेश राठौर, रामू आचार्यजी, सभासद यादवेन्द्र चौहान, शंकर वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र सोनी, अनवार अहमद, अनुज शाक्य, पुनीत मित्तल सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहें।







Leave a comment