
उरई। एल्ड्रिच प्रीमियर लीग मैच के तीसरे दिन क्रिसमस डे (बड़ा दिन) के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं प्रिन्ट मीडिया ब्यूरो चीफ केपी सिंह, अरविन्द दुबे, मनोज राजा, सुरेश खरकया, अशफाक खान, सुधीर त्रिपाठी आदि के साथ छात्र-छात्राओं ने केक काटकर क्रिसमस डे मनाया और बच्चों को शुभकामनायें दीं। इसके बाद तीसरे दिन के लीग मैच के लिये केपी सिंह ने टास फेेंका जिसे अंकित कूल की टीम ने जीता और बालिंग का निर्णय लिया और दूसरी टीम मनमोहन बिलास्टर ने बैटिंग करते हुए दस ओवरों में 5 विकेट पर 82 रन का लक्ष्य रखा। जिसे अंकित कूल की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 6 ओवर में जीत लिया। अंकित कूल की टीम में सर्वाधिक रन योगेश अवस्थी ने 58 बनाये। जिन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया। विजेता टीम के कप्तान अंकित एवं योगेश अवस्थी को भारत विकास परिषत के अध्यक्ष रीतेश तरसौलिया एवं युद्धवीर कंथरिया ने सम्मानित किय। समाजसेवी संस्था की दोनों शाखाओं के अध्यक्ष ने छात्रों के कुशल प्रदर्शन एवं खेल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के प्रबन्धक इं.अजय इटौरिया छात्र हित में कार्य कर नगर एवïं जिले के छात्रों की प्रतिभा को निखार रहे हैं। पूर्व में एल्ड्रिच पब्लिक पब्लिक स्कूल के छात्र अण्डर 16 टीम में सिलेक्ट होकर प्रदेश की टीम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इं.अजय इटौरिया ने क्रिसमस डे पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी। इस अवसर पर पुरुषोत्तम पुरवार, गोविन्द त्रिपाठी, केके चतुर्वेदी, शिव दीक्षित, प्रदीप गुप्ता, दिग्विजय, विक्रम और योगेन्द्र उपस्थित रहे।







Leave a comment