गरीबों को गर्म कपड़े बांटे

उरई। ओम सेवा संस्थान के तत्वावधान में क्रिसमस डे और मालवीय जयन्ती के उपलक्ष्य में गरीब व असहाय लोगों को हाड़ कंपाऊ सर्दी से बचाने के लिये राहत शिविर का आयोजन किया गया। कुछ दिनों पहले ओम कम्प्यूटर सेन्टर के छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर पुराने और बेकार कपड़े एकत्रित किये थे। जिन्हें आज हुल्की माता मन्दिर, रेलवे स्टेशन, बेरी वाले बाबा के पास आदि इलाकों में इनका वितरण किया गया। संस्था के प्रबंधक सुनील हिन्दुस्तानी ने कहा कि गरीब और कमजोरों की मदद करना सबसे बड़ा यज्ञ है।
सागर गुप्ता, विकास कुमार, अंजू, रोहित तिवारी, नाजिया अंसारी, रजनी प्रजापति, दीक्षा, अतुल राठौर, प्रियंक शर्मा, अजय राठौर, आशीष विश्वकर्मा, जयप्रकाश राठौर, अनमोल यादव, धर्मपाल चंदेल, अवधेश यादव, अमित पाल, राजेश राठौर फौजी, अर्जुन राठौर, देवराज राजावत आदि भी मौजूद थे।

Leave a comment