तीन वांछित गिरफ्तार

जालौन-उरई। विभिन्न आपराधिक मामलो में वांछित चल रहे अलग-अलग क्षेत्र के तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विभिन्न मामलो में वांछित चल तीन लोगों को कोतवाली प्रभारी लालबहादुर यादव की अगुवाई में पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी शशि जाटव को कोतवाली में तैनात सबइंस्पेटर मोहित दुवे ने उक्त वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वही ग्राम खनुआ निवासी वैदेही शरण पुत्र देवकीनन्दन मिश्रा को एसआई बिजन्दर सिंह व विनय साहू ने गिरफ्तार कर लिया। वही तीसरे आरोपी मुहल्ला रावतान निवासी सन्नी उफज़् अभिषेक पुत्र अशोक यादव को चैकी प्रभारी विक्रम सिंह ने गिरफ्तार कर पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलो में वांछित चल रहे उक्त तीनो आरोपीयों को जेल भेज दिया।

Leave a comment