25orai17 25orai16

न्यामतपुर-उरई। ईशु मसीह के जन्मदिवस पर ग्राम दमरास में आयोजित समारोह में चौधरी समाज के दर्जनों लोगों ने बपतिस्मा कराकर ईसाई धर्म की दीक्षा ले ली जिससे पूरे इलाके में खलबली मच गयी। गत वर्ष भी धर्मान्तरण का ऐसा ही प्रयास किया गया था जिसके बाद तनाव पैदा हो जाने से पुलिस को हस्तक्षेप के लिये आना पड़ा था लेकिन इस बार पूरा आयोजन क्षेत्र के सभी लोगों को विश्वास में लेकर किया गया जिससे कहीं कोई विघ्न की स्थिति नहीं बनी।
इस अवसर पर दीक्षा के लिये पादरी राजद्रोही पधारे। धर्मान्तरण में मुख्य योगदान गत वर्ष ईसाई बन चुके ब्रह्म्ïाप्रकाश का रहा। पादरी राजद्रोही ने अपने प्रवचन में कहा कि प्रभु पुत्र ईशु मसीह ने सारी मानवता को दया और करुणा का संदेश दिया है। जिसका पालन करने से ही विश्व शांति और समृद्धि संभव है।
कार्यक्रम में दमरास के नवनिर्वाचित प्रधान परशुराम चौधरी, पूर्व प्रधान श्यामसुन्दर शर्मा भी मौजूद रहे। इसके अलावा अरविन्द भदौरिया, प्रवेन्द्र सेंगर, हमीद खां, देव सिंह, सुरेन्द्र, संजीव कुमार, बब्लू वावली, जीत प्रकाश सिरसाकलार, रमेश न्यामतपुर की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। इस उपलक्ष्य में सामूहिक रूप से केक काटा गया। बच्चों ने आकर्षक डांस प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।

Leave a comment