जालौन-उरई। सार्वजनिक रास्ते पर दबंगोंं द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध किए 12065564_1515048802143994_20145587447710710_nजाने की शिकायत पूर्व प्रधान सहित ग्राम वासियों ने रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने व दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग उपजिलाधिकारी से की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर कुदारी निवासी पूर्व प्रधान संतोष सिंह सहित ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी प्रेमचंद्र यादव को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के चकरोड संख्या 19़0 पर कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर अपना मकान निमाज़्ण कर लिया है। साथ ही उक्त मार्ग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। जिससे ग्राम वासियों को निकलने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मामले की जांच करा कर गांव के दबंगों के खिलाफ कडी कार्यवाही किए जाने की मांग गांव के पूर्व प्रधान ने उपजिलाधिकारी से की।

Leave a comment