उरई। पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने सभी कोतवाली व थाना के भार साधक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिला पंचायत अध्यक्ष के संवेदनशील चुनाव को देखते हुए अपने-अपने इलाके में पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि किसी जिला पंचायत सदस्य का जबरन किसी के पक्ष में उत्पीड़न नही होने देना चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई में कोई रियायत नही बरती जायेगी।
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों से यह भी कहा कि हाल में संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव की प्रतिक्रिया से किसी ग्राम में रक्त रंजित घटना की आशंका हो तो वे उनको अवगत करायें। ऐसे मामलों में पूरी सतर्कता बरती जानी चाहिए और सख्त एतिहाती कार्रवाई कर खतरनाक इरादें रखने वालों के मनोबल का दमन किया जाना चाहिए।
उन्होंने थानाध्यक्षों को सर्दी के मौसम में बढ़ी चोरी की वारदातें रोकने के लिए भी सचेत किया। उन्होंने कहा कि सर्दी में गश्त व्यवस्था चुस्त करके चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सकता है। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाह अधिकारियों को उनकी फटकार झेलनी पड़ी। अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद, सीओ सिटी डाॅ. जंग बहादुर सिंह यादव और सभी अन्य सीओ साहिबान बैठक में उपस्थित थे।







Leave a comment