0 लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को दिया गया है आठ हजार का लक्ष्य
26orai0326orai04 कोंच-उरई। शासन द्वारा गरीबों और आमजनों के लिये चलाई जा रही बीमा कवर की योजना आम आदमी बीमा योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके, इसके लिये प्रशासन ने अपनी टीमों को लगाया है जो तहसील क्षेत्र में अभियान चला कर ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगी और उन्हें योजना के तहत आश्छादित करेंगीं। शनिवार को तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों के साथ बैठक करके एसडीएम संजयकुमार सिंह व तहसीलदार जितेन्द्रपाल ने उन्हें कड़े निर्देश दिये कि इस योजना में अभियान चला कर आठ हजार की लक्ष्य प्राप्ति करनी है।
तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम संजयकुमार सिंह की अध्यक्षता और तहसीलदार जितेन्द्रपाल की मौजूदगी में राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों की बैठक आहूत की गई। एसडीएम ने उन्हें बताया कि शासन द्वारा संचालित आम आदमी बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक लोगों को मिल सके, शासन की ऐसी मंशा के तहत उन्हें अभियान चला कर लोगों को बीमा योजना में आश्छादित करना है। इस कार्य में मुख्यमंत्री महोदय का संदर्भ ग्रहण कराते हुये उन्होंने राजस्व कर्मचारियों को लक्ष्य बताते हुये कहा कि कम से कम आठ हजार लोगों को उन्हें इस योजना में जोडना है। इसके अलावा वृक्षारोपण, तालाबों व कृषि पट्टों के लक्ष्य भी जल्दी ही पूरे करने के उन्होंने निर्देश दिये।

Leave a comment