cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परासनी से अनुसूचित जाति की दो चचेरी बहनों का अपहरण करने के बाद उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज हो गए हैं।
शनिवार को दोनों लड़कियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। इन दो बहनों के अलावा नदीगांव से एक अन्य नाबालिग लड़की भी अपहृत है। पुलिस उसे भी बरामद करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोंच सीओ व नदीगांव थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे इस मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए प्रभावी कार्रवाई करें। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विदित हो कि नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परासनी से 14 दिसंबर को अनुसूचित जाति की पंद्रह व सोलह वर्षीय दो चचेरी बहनें लापता हो गईं थीं। 23 दिसंबर को दोनों लौंटी तो उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि परासनी गांव के ही निवासी प्रदीप यादव, भूप ¨सह, खुद्दन ¨सह व हेमंत कुमार यादव उनको अपहृत कर ले गए थे। अपहरण के बाद उनके साथ दुष्कर्म व छेड़खानी की गई। उनकी तहरीर के आधार पर अपहरण, दुष्कर्म, छेड़खानी व दलित उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज पुलिस ने जांच शुरू की, परंतु अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। शनिवार को दोनों बहनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। जिससे की दुष्कर्म व आयु की पुष्टि हो सके। इसके बाद दोनों को बयान के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने कई जगहों पर दबिश भी दी, परंतु आरोपी पकड़ में नहीं आये आये। एक किशोरी का भी अभी तक पता नहीं चला है।

Leave a comment