26orai01उरई। सदर कोतवाली और कोतवाली कालपी के क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह की धरपकड़ की गई है। जिसमें 15 चोरी की बाइक बरामद हुईं और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर कोतवाली ने स्वाॅट टीम के सहयोग से असलहा सहित तीन बाइक चोर दबोचें जिनकी निशानदेही पर सात मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ आलोक सक्सेना, उपनिरीक्षक अरुण तिवारी, कांस्टेबिल संग्राम सिंह और शैलेंद्र चैहान शामिल थे। जबकि स्वाॅट टीम के प्रभारी अनुराग चैधरी, कांस्टेबिल मनोज कुमार, शैलेंद्र चैबे और शुएब आलम ने भी इस गुडवर्क में अहम भूमिका निभाई। दोनों टीमों को पुलिस अधीक्षक ने पांच-पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार उर्फ मिंटू निवासी ग्राम बिचैली थाना कुठौंद, विनोद कुमार दोहरे निवासी अचलपुरा थाना मिहौना जिला भिंड और भानूप्रकाश वर्मा निवासी राजेंद्र नगर उरई शामिल हैं। इनमें अजय कुमार उर्फ मिंटू और भानूप्रकाश वर्मा का पुराना आपराधिक रिकाॅर्ड है।
उधर कालपी के एसएचओ संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व वाली टीम जिसमें कांस्टेबिल तालिब हुसैन, अशोक कुमार, आनंद तिवारी, मोहम्मद आबिद व जंगबहादुर शामिल हैं रामसिंह उर्फ चूचू निवासी मोहल्ला रावगंज थाना कालपी और माजिद अंसारी निवासी मिर्जामंडी कालपी को दबोचकर चोरी की आठ मोटर साइकिलें बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम को भी पांच हजार रुपये का नगद पारितोषक देने का एलान किया। पत्रकार वार्ता में सीओ सिटी डाॅ. जंगबहादुर सिंह यादव उपस्थित थे।

Leave a comment