cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgजालौन-उरई। विकास खंड के ग्राम गिधौसा माइनर में अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर तहसीलदार की उपस्थिति में सरकारी कर्मचारी ने अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर लिया और वन विभाग की टीम को सौंप दिया।
शनिवार की दोपहर गांव में माइनर में अजगर दिखाई दिया जिसका वजन करीब 40 किलोग्राम था जो कि 8 फुट लंबा था। अजगर के मिलने से गांव में हड़कंप मच गया तथा इसकी जानकारी ग्रामीणों ने तहसीलदार को दी। जिस पर तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और एक कर्मचारी ने अजगर को पकड़कर बोरे में बंद कर दिया। इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वन विभाग की टीम अजगर को लेकर बोहदपुरा के जंगल में चली गयी जहां उसे छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास इस तरह के अजगर निकलने से लोगों में भय व्याप्त है। कई बार यहां इस तरह के सांप निकलते रहते हैं लेकिन अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

Leave a comment