माधौगढ़-उरई। राजपूतों की छवि झगड़ालू और लठठमार की बन गई है। जिससे समाज में वे बदनाम निगाह से देखें जाते हैं जबकि राजपूतों ने पूरे समाज की रक्षा का काम किया है और आन-बान-शान के लिए मर मिटने का जज्बा सदैव दिखाया है।
लक्ष्मणपुरा रोड पर आयोजित राजपूताना राजघराना समूह के सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात अभिमन्यु सिंह नदीगांव ने कही। उन्होंने कहा कि राजपूतों की छवि को बदलने के लिए सजातीय बंधुओं को आने वाली पीढ़ी को सुशिक्षित करने और नशा जैसी बुराइयों से दूर रखने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवदर्शन सिंह झांसी ने की जबकि संचालन जन्मेजय सिंह ने किया।
इस अवसर पर समाजवादी छात्र सभा के नेता हिमांशु ठाकुर रूपापुर ने कहा कि क्षत्रिय समाज को सक्षम चेहरे राजनीति में स्थापित करने होंगे क्योकि राजनैतिक शक्ति ही आज किसी समाज के आगे बढ़ने की कुंजी है। नीरज सरकार, मधु सेंगर, सूर्येंद्र भदौरिया, प्रभात सिंह, राहुल सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह व संजय भदौरिया ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम संयोजक सौरभ राजावत ने आखिर में कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ किया।







Leave a comment