cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। शीतलहर के चलते एक और किसान चल बसा। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी तीन लड़कियों सहित पांच नाबालिक संतानें हैं। घर के कमाऊ पूत की असमय मौत से उसके परिवार में हाहाकार मच गया है।
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मरगायां में अनिल कुमार (35वर्ष) पुत्र आशाराम श्रीवास बीती रात अपने खेत में पानी लगाने गया था। रात में भीषण ठंड उसके सीने में बैठ गई जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। घरवालें आनन-फानन में उसे लेकर कदौरा के सरकारी अस्पताल में गये। लेकिन उपचार के बावजूद उसकों बचाया नही जा सका।
बताया गया है कि अनिल कुमार अपने वृद्ध माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके तीन लड़कियां और दो लड़के हैं और सभी नाबालिग हैं। इस कारण उसके न रह जाने से पूरा परिवार अनाथ हालत में सड़कों पर आ गया है। परिजन तो इस स्थिति के कारण बुरी तरह रो कलप रहे थे जो कि स्वाभाविक था लेकिन पूरे गांव को इस अप्रत्याशित मौत ने गमगीन हालत में पहुंचा दिया है।

Leave a comment