cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकालपी-उरई। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मोती नगर में एक 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालातों में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक मोतीलाल दुबे ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली के अंतर्गत मोती नगर में 25 वर्षीय पूनम पत्नी बच्चा अहिरवार की अचानक से हालत खराब हुई तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां संदिग्ध हालातों में उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

Leave a comment