0 एसडीएम व तहसीलदार ने गरीबों को चिन्हित कर दिये कम्बल
कोंच-उरई। कड़कड़ाती ठंड में गरीबों को राहत देने के लिये सरकारी स्तर से भेजे गये कम्बलों की पहली खेप में चार सैकड़ा कम्बल बांटे गये। पिछले तीन दिनों से जारी कम्बल वितरण अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कम्बल बांटे गये। शनिवार को एसडीएम संजयकुमार सिंह व तहसीलदार जितेन्द्रपाल ने नहर निरीक्षण भवन में पहुंच कर कम्बलों का वितरण किया और कहा कि शासन की मंशा है कि वास्तव में जिनके पास इस भयंकर शीत लहरी में बदन ढंकने के लिये कुछ भी नहीं है उन्हीं पात्रों को कम्बल दिये जायें। उन्होंने कहा कि शासन से अभी और भी कम्बल भेजे जा रहे हैं, जिन्हें इस दफा कम्बल नहीं मिल सका है उन्हें अगली खेप में कम्बल दिये जायेंगे।
एसडीएम और तहसीलदार ने अपने राजस्व स्टाफ को लगा कर पहले ही गरीबों को चिन्हित करवा लिया था और टोकन जारी कर दिये थे। उक्त नामों की सूची ऐसे लोगों की बनाई गई थी जिनके पास वास्तव में कुछ भी नहीं है और भीषण सर्दी में उन्हें अपनी जान बचाने के लिये न जाने कितने जतन करने पड़ते हैं। सूची में नाम नहीं होने के बाबजूद भी सड़कों के किनारे डेरा डालने बाले खानाबदोश लौहपीटा परिवारों को भी अधिकारियों ने सदाशयता दिखाते हुये कम्बल दिये जिससे उनकी फटेहाल स्थिति में निश्चित रूप से ऐसी कड़कड़ाती ठंड में राहत मिलेगी। एसडीएम संजयकुमार सिंहने कहा कि शासन की मंशा बिल्कुल साफ है कि न तो कोई भूख से मरने पाये और न ही ठंड से। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लेखपालों को लगा कर कम्बलों का वितरण कराया जा चुका है। इस दौरान सपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष शबाना बेगम, लेखपाल सदर नरेन्द्रसिंह, प्रेमनारायण मिश्रा, बलराम निरंजन आदि मौजूद रहे।







Leave a comment