0 पालिका बोर्ड की बैठक में पारित हुये दर्जन भर प्रस्ताव
कोंच-उरई। ऐतिहासिक सागर तालाब के सुंदरीकरण की जारी प्रक्रिया में उस वक्त एक और आयाम जुड़ गया जब वार्ड मैम्बरों ने तालाब के किनारों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने का प्रस्ताव बोर्ड पटल पर रखा और चर्चा के बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। नगर पालिका परिषद् कोंच की बोर्ड बैठक में आज तकरीबन दर्जन भर प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित कर दिया गया। पारित प्रस्तावों में नालियों का निर्माण, इंटरलॉकिंग कराने, नालियों में जालियां लगवाने जैसे छोटे मोटे प्रस्तावों को भी पारित कर दिया गया।
पालिका की बोर्ड बैठक शनिवार को पूर्वान्ह ग्यारह बजे मीटिंग हॉल में पालिका चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया की अध्यक्षता व ईओ पूरनलाल वर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में ऐतिहासिक चंदेलकालीन सागर तालाब के चारों तटों पर स्ट्रीट लाइटेें लगवाने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया। इसके बाद वार्ड सभासदों द्वारा सुझाये गये प्रस्तावों पर भी हल्की फुल्की चर्चा के बाद उन्हें पारित कर दिया गया। पारित प्रस्तावों में मालवीय नगर में राजेन्द्र विश्वकर्मा के पास नाली मरम्मत, पटेल नगर में गुड्डू शुक्ला के गोदाम से पीएनबी तक इंटरलॉकिंग, नया पटेल नगर में कुशवाहा ट्रांसपोर्ट से चंद्रपाल सिंह सतोह बाले के मकान तक नाली निर्माण, आजाद नगर में नाली पर जाली लगाने, नया पटेल नगर में ही यासीन के मकान से ऐबेनेजर स्कूल होते हुये संतलाल वकील के बगीचे तक इंटालॉकिंग आदि के प्रस्ताव शामिल हैं। सागर तालाब के पालिका कार्यालय से सटते महादेव मंदिर के पास बढिया गेट लगवाने का भी प्रस्ताव आया जिसे पारित कर दिया गया। कार्यवाही विजय अवस्थी द्वारा लिखी गई। बैठक के दौरान जेई रामवीर सिंह, जेई वीरसिंह यादव, सेनेट्री इंसपेक्टर अभयसिंह यादव, सभासद राघवेन्द्र तिवारी, महावीर यादव, राघवजी गुर्जर, मनोज इकडया, बादामसिंह कुशवाहा, श्यामदास याज्ञिक, रानीदेवी, नरेन्द्र मयंक, हुस्नाबानो, शकील मकरानी, अशफाकउल्ला खां, संजय सोनी, अनुराग गुप्ता, शकीला बानो आदि मौजूद रहे।







Leave a comment