cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकोंच-उरई। बीयर की दुकान से हफ्ता बसूली करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुकान के सेल्समैन ने एक नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज के समीप मेन रोड पर स्थित बीयर की एक दुकान नं. 2 के सेल्समैन प्रमोदकुमार चैहान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि दोपहर लगभग दो बजे फूलसिंह पुत्र हाकिमसिंह निवासी मोहल्ला जयप्रकाश नगर तथा तीन अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान से दस केन बीयर तथा तीन हजार पांच सौ रूपये मारपीट कर छीन लिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 में एफआईआर लिख कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। कोतवाल रूद्रकुमार सिंह को फूलसिंह के बंगला पर मौजूद होने की सूचना मिली तो उन्होंने एसआई सलमान अली, एसआई रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, सिपाही मोहम्मद यूसुफ, राजाभैया के साथ बंगला पर रेड की तो सिमरन ब्यूटी पार्लर से फूलसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद होने पर 25 आम्र्स एक्ट भी आयद कर दिया गया है।

Leave a comment