अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया में अरेस्ट किया गया था। (फाइल फोटो)नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बर्थडे पर उसके सबसे भरोसेमंद गुर्गे छोटा शकील ने धमकी दी है कि डी कंपनी छोटा राजन को तिहाड़ जेल में ही मारेगी। शकील ने यह भी दावा किया कि दाऊद रिटायर नहीं होने जा रहा है। ये खबरें आ रही थीं कि दाऊद अपने बर्थडे (26 दिसंबर) पर वारिस का एलान कर सकता है। शकील ने छोटा राजन के बारे में क्या कहा? – बता दें कि छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली से 25 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था। – मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शकील ने कहा कि छोटा राजन सोचता है कि जब तक वह तिहाड़ जेल में है, उसकी जिंदगी सुरक्षित है।

Leave a comment