उरई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की गई है। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रामप्रसाद श्रीवास्तव और संचालन जिला मंत्री हरीश कुमार राठौर ने किया। बाद में रामप्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि नये पदाधिकारियों को विकास भवन स्थित संगठन के कार्यालय में सोमवार को शपथ ग्रहण कराई जायेगी।
नव नियुक्त पदाधिकारियों में स्वास्थ्य विभाग के जय नारायण सेन को संरक्षक, विकास विभाग के पुष्पेंद्र नाथ त्रिपाठी को जिला प्रवक्ता, विकास विभाग के मेहरबान सिंह को संयुक्त मंत्री, सिचाई विभाग के जनार्दन राजपूत, नलकूप विभाग के एसके भारद्वाज, महिला अस्पताल की मुन्नी साहू, स्वास्थ्य विभाग की सुशीला वर्मा, टीआर नामदेव, कांति यादव, शोभा गुप्ता, अरुण मिश्रा, पंचायत विभाग के नरेश चंद्र दुबे, मो. तारिक, लेखा परीक्षा के राजबहादुर पटेल, सिचाई विभाग सींचपाल संघ के अशोक पांडेय, प्रहलाद सिंह परिहार, चकबंदी के दिलीप माहेश्वरी, मलेरिया/फायलेरिया के सुरजीत सिंह और नलकूप तकनीकि के शैलेष निरंजन को उपाध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग के रविंद्र सिंह को संगठन मंत्री तहसील कालपी और ग्राम रोजगार सेवक संघ के कौशल किशोर को संगठन मंत्री तहसील जालौन का ओहदा दिया गया है।
बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष शील कुमार दूरबार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएन पाराशर और संघर्ष समिति के चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता खासतौर से उपस्थित थे। कल शपथ ग्रहण जिलाध्यक्ष रामप्रसाद श्रीवास्तव द्वारा कराई जायेगी।







Leave a comment