कोंच-उरई। कांग्रेस की नगर कमेटी घोषित हुये अभी बमुश्किल हफ्ता भर ही हुआ होगा कि पदाधिकारियों की नाराजगी सामने आने लगी है जिसके चलते पार्टी अध्यक्ष को कमेटी में रद्दोबदल करने के लिये मजबूर होना पड़ा है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल गौतम द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कमेटी में बनाये गये दो सचिवों रवि गौतम तथा नरेन्द्र गुप्ता को जिलाध्यक्ष के अनुमोदन के बाद तरक्की दे दी गई है और दोनों को नगर उपाध्यक्ष बना दिया गया है।







Leave a comment