27orai12 27orai11कोंच-उरई। कड़कड़ाती ठंड ने यहां एक तीस वर्षीय युवक पर झपट्टा मार कर उसकी जिंदगी लील ली है। अनुसूचित जाति का अति गरीब उक्त युवक मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था लेकिन उसकी असमय मौत ने उसकी पत्नी को तो बेसहारा कर ही दिया है, उसके दो मासूम बच्चे भी अनाथ से हो गये हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर में रहने वाला एक गरीब युवक अनिल अहिरवार पुत्र लल्लूराम मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालता था। दो दिन पूर्व पड़ी भीषण ठंड में उसके पेट में दर्द शुरू हुआ तो उसके परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में उसे उरई रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत ने परिवार पर मानो पहाड़ पटक दिया है, उन्होंने ठंड से होने बाली मौत पर सरकार द्वारा दी जाने वाली इमदाद की जानकारी नहीं होने के चलते बिना पोस्टमॉर्टम कराये ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अनिल की मौत के बाद उसकी पत्नी सदमे में है, उसके सामने अब पहाड़ सी जिंदगी है और उसके कलेजे के दो टुकड़ों रोहन (4) व नीहारिका (1) की परवरिश का भार भी उसी के सिर आन पड़ा है। प्रशासन से मोहल्ले के लोगों ने मांग की है कि ठंड से हुई इस मौत की जांच करा कर उसे सरकारी इमदाद मुहैया कराई जाये। मृतक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधेश्याम अहिरवार के भाई का पौत्र था।

Leave a comment