कोंच-उरई। गौकशी के मामले में बुरी तरह बदनाम कोंच इलाके की आवोहवा अब ग्रामीण इलाकों तक भी पहुंचने लगी है, मध्यप्रदेश से लगते सीमावर्ती थाना कैलिया की पुलिस ने गुजरी देर रात तकरीबन ढाई बजे गांव के किनारे से निकले बाईपास के पास से गश्त के दौरान गायों से भरा एक ट्रक पकडने में सफलता पाई है, अलबत्ता अभियुक्त ट्रक छोड़ कर भाग निकलने में कामयाब हो गये हैं। ट्रक में दो दर्जन गायें भरी थीं।
मिली जानकरी के मुताबिक कैलिया एसओ कैलिया प्रमोदकुमार दरोगा ब्रजराजसिंह व कांस्टेबिल अरविंदकुमार व वरूण के साथ रात्रि गश्त पर कैलिया बाईपास के निकट थे तभी रात्रि लगभग ढाई बजे के आसपास उन्हें एक ट्रक दिखा। पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो उसमें बैठे लोग पुलिस देख कर भाग गये जबकि ट्रक वहीं छोड़ दिया। पुलिस ने जब उसमें झांका तो बुरी तरह ठूंस कर उसमें दो दर्जन गायें भरी थीं। आवश्यक लिखापढी के बाद 2 गायों तथा 5 बछड़ों को थाने लाकर आजाद कराया और पुराने थाने में उन्हें बंद किया। ट्रक नंबर एचआर 55 आर 2-94 को सीज कर दिया गया है। बताया गया है कि ट्रक में ऊपर के खंड में भुट्टे लादे गये थे जबकि नीचे के केबिन में गायें भरी गईं थीं।







Leave a comment