27orai16उरई। कानपुर के27orai15 नं.-1 जीडी वर्मा आईआईटी क्लासेस एवं ग्लोवल रिसर्च एण्ड लर्निंग बेलफेयर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में साइंस ओलम्पियाड का आयोजन सनातन धर्म इंटर काॅलेज झांसी रोड में सम्पन्न हुआ जहां पर उरई एवं कालपी के कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षण संस्थान के लगभग 1260 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से रामश्री पब्लिक स्कूल, बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, एसआर पब्लिक स्कूल, माॅर्निंग स्टार पब्लिक स्कूल, ग्लेशियर इंटर काॅलेज, रविंद्रनाथ टैंगोर, आनंद क्लासेस, पाथ फाइन्डर यूीवी क्लासेस समेत दो दर्जन विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
यूपी को-आॅर्डिनेटर अभय द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य अच्छे मेधावी छात्रों को चयनित कर भविष्य में इंजीनियरिंग मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में चयन होने के लिए सपोर्ट देना। जिससे विद्यार्थी उचित मार्गदर्शन में भविष्य के कम्पटीशन में सफलता प्राप्त कर सकें।
पूर्व में प्रथम चरण के मेधावी सफल विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें समस्त विद्यालयों के सफल विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट एवं ट्राॅफी देकर जीडीआईआईटी क्लासेस के प्रबंधक भूपेंद्र वर्मा जी ने सम्मानित किया। विद्यार्थियों के लिए उड़ान कैरियर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें भविष्य में आने वाली चुनौतियों जैसे कि सही समय पर कैरियर का चुनाव, सही शिक्षण संस्थान का चयन एवं समय प्रबंधन आदि विषयों पर मैनेजमेंट गुरु भूपेंद्र वर्मा जी ने प्रोजेक्टर के पर्दें पर फिल्म दिखाकर बताया एवं प्रेरित किया। आईआईटी कानपुर के बीटेक के सीनियर छात्र उत्तम चंद्र ने कैमिस्ट्री एवं गणित विषय की महत्वता के बारे में बताया। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा कार्यक्रम को सराहा गया एवं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम को उरई जनपद के शिक्षण स्तर में बहुत उचित मार्गदर्शक बताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रजनी कांत दुबे, मनोज पाण्डेय, सुरेंद्र गुर्जर, आनन्द त्रिपाठी, अभय द्विवेदी (यूपी को-आॅर्डिनेटर), आशुतोष शर्मा, अविनाश श्रीवास्तव, डीपी सर, गौरव शर्मा, ऋषिराज सर, जोगिंदर सिंह, योगेंद्र गुप्ता, दीपू चंदेल, अमित सिंह, उत्तम चंद्र, अजय बाथम आदि सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं प्रधानाचार्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a comment