0 पिता की 21वीं पुण्य तिथि पर गरीबों को कराया भोजन
0 भाजपा नेता ने पौत्र के जन्मदिन पर बांटे कम्बल
कोंच-उरई। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष आज अपने पार्टी के लाव लश्कर अचानक ही बल्दाऊ धर्मशाला पहुंच गये और वहां दरिद्र नारायण सेवा समिति के गरीबों के बीच अपने स्वर्गीय पिता समाजसेवी रामसेवक निरंजन की 21वीं पुण्य तिथि मनाते हुये उन्हें भोजन कराया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि लोग अपनी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और समाज में दिखावे के लिये लाखों रूपये खर्च करके पार्टियां करते हैं और हजारों लोगों को भोजन कराते हैं लेकिन जो आत्मिक सुख गरीबों, असहायों और समाज के सबसे विपन्न लोगों की सेवा में मिलता है उसकी कोई तुलना नहीं है। इधर, इसी दौरान नगर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी जगदीश अग्रवाल लला के अमेरिका में रह रहे बेटे के पुत्र आरभ मित्तल पुत्र विकास कुमार मित्तल के जन्मदिन पर यहां सैकड़ा भर गरीबों को कम्बलों का वितरण किया।
पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया की अध्यक्षता में संजोई गई श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं वरिष्ठ अधिवक्ता महंत ब्रजभूषण दास, श्रीकांत गुप्ता, कमलेश चोपड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व प्रधान पडरी रामप्रकाश निरंजन, अशोक निरंजन आदि ने दिवंगत रामसेवक को श्रद्धाप्रसून समर्पित करते हुये उनके समाज के प्रति किये गये कार्यों को याद किया, साथ ही दान की महिमा का बखान करते हुये कहा कि शास्त्र भी हमें दान करने के लिये प्रेरित करते हुये आदेशित करते हैं कि ऐसा दान जो जरूरतमंदों की भलाई के लिये होता है उस पर पितर भी प्रसन्न होकर अपने वंश और कुल की प्रगति का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। संतोष तिवारी सरल ने रचना के माध्यम से गरीबों की सेवा की बात कही। इस दौरान धर्मादा कमेटी के अध्यक्ष केशव बबेले, हाजी सेठ नसरूल्ला, हाजी मोहम्मद अहमद, देवेन्द्र द्विवेदी, परशुराम निरंजन, प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, सोमेन्द्र निरंजन, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सुनील शर्मा, अमित उपाध्याय, नंदिनी अग्रवाल, पार्वती अग्रवाल, बब्बूराजा नरी, रामबाबू निरंजन, परमात्माशरण नामदेव, एनुलआरफीन, जयराम तिवारी, प्रभूदयाल, शब्बीर अहमद, मूलचंद्र पांचाल, रज्जाक कुरैशी, रज्जाक अंसारी, नरेन्द्र महाराज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।







Leave a comment