कोंच-उरई। नगर पालिका आपके द्वार अभियान चला कर पालिका प्रशासन नगरवासियों की समस्याओं को जानने और उनके समाधान की कोशिशों में लगी है और हर हफ्ते एक वार्ड का दौरा पूरे अमले जमले के साथ पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया करते हैं। उनके साथ तकनीकी और सफाई स्टाफ भी रहता है ताकि जरूरत के मुताबिक उन्हें आदेशित निर्देशित किया जा सके। छठे चरण में अबकी दफा उन्होंने आराजी लेन का दौरा कर समस्यायें जानीं और उनके निदान का भरोसा दिया।
हर हफ्ते एक वार्ड की समस्यायें परखने और उनके निदान के उपाय खोजने के लिये नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत छठे चरण में यहां आराजी लेन वार्ड सं. 16 में अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार वार्ड सभासद शकीला बानो एवं अन्य सभासदों के साथ पहुंचे पालिका चेयरपर्सन प्रतिनधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने पूरे वार्ड के एक एक कोने में जाकर लोगों से समस्यायें जानीं और उनके निदान का भरोसा दिया। हारून कुरैशी के पास, हबीब मैम्बर के पास, पप्पू कुरैशी के मकान के पास, मस्जिद के सामने आदि स्थानों पर रोड, नाली एवं नाली पर जाली बनबाने की वार्ड वासियो ने मांग की जिस पर सीरौठिया ने तत्काल नगर पालिका के जेई सतीश कमल को निर्देशित किया की उक्त कार्यों को एक माह के भीतर पूरा करायें। उन्होंने कहा कि जब वह इस वार्ड में दोबारा आये तो यहां कोई समस्या नहीं मिलनी चाहिए। वहीं कुछ स्थानों पर हैंडपम्प लगवाने की मांग वार्ड के कई लोगों ने रखी। उन्होंने कहा है कि नगर वासियों की हर समस्या को प्राथमिकता पर लिया जायगा और उनका यथोचित समाधान कराया जाना पालिका की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। सभासदों में प्रमुख रूप से बादाम सिंह कुशवाहा, संजय सोंनी, राघवेन्द्र तिवारी, फहीम काजी, शकील मकरानी, मनोज इकडया, हनीफ राईन, रशीद राईन, समशद्दीन मंसूरी, सफाई निरीक्षक अभयसिंह यादव मौके पर साथ रहे।







Leave a comment