0 गुरूकुलम् वात्सल्य में वार्षिकोत्सव
28orai01उरई। मण्डपम सभागार में गुरूकुलम् वात्सल्य का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अनिल श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्य डीवी डिग्री काॅलेज, प्रोफेसर जयश्री पुरवार, प्रोफेसर विजय यादव, अयोध्या प्रसाद गुप्त कुमुद और डाॅ. हरिमोहन पुरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मंच का संचालन छात्रा खुशी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वीणा वादिनी मां सरस्वती की वंदना से की गई। जिसमें समृद्धि, वर्णिका, दिविशा, अस्मिता, यांशी, प्राची के नृत्य ने सभी का मन मोह दिया। तनवी ने मां सरस्वती के स्वरूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
सौरभ माहेश्वरी, साक्षी माहेश्वरी व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर मां का वंदन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
क्रिसमस के उपलक्ष्य में जिंगल वेल सांग पर नन्हें-मुन्ने बच्चें अर्तिका, आर्या, ग्रन्थ, गौरी, आध्या, अग्रति, दानिश, आशी, अंश जो पीजी व नर्सरी के छात्रों का नृत्य बड़ा ही मनमोहित करने वाला था।
माइकल जैक्सन उरई में मटरगस्ती करते हुए दिखाई दिये जिसका किरदार वैभव, भरत, सुप्रिंस, आयुष, तनिष्क, आकाश, अंशुमन, मुकुन्द, आयान ने निभाया। इंगलिश सांग द वर्ड आॅफ जाॅय बिल्कुल नृत्य की प्रस्तुति थी जिसे वर्तिका, दिविशा, प्राची, अस्मिता और यांश्ज्ञी ने प्रस्तुत किया।
अन्य कार्यक्रमों में बार्बी डाल डांस, कामेडी डांस, अंधेर नगरी चैपट राजा ड्रामा व घमंड नामक ड्रामों की प्रस्तुति हुई। बच्चों के द्वारा पिरामिड, पंजाबी डांस, एक सांग डांस की प्रस्तुति लाजबाव थी। ये तो सच है कि भगवान है………., तू कितनी अच्छी है मेंरी मां………, मुझे माफ करना ओम सांई राम……… की प्रस्तुति गायन के रूप में दिव्या, हर्षित, ऋतिक, पर्णित, आदित्य, आस्था, मिनी, महक, परी, स्वस्ति, प्रिया, ईशा, मिष्ठी, हर्षिता, प्रिंसी, दीप, अर्नव ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। देश के तकरीबन सभी राज्यों की वेशभूषा यहां देखने को मिली जिसमें आशी, नविक, गौरी, सोहम, आर्या, सूर्यांश, अंशिका, मयंक, जैनब, अधिराज, दीक्षा, आध्या, राघव ने पंजाब, बिहार, राजिस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गोवा, कश्मीर आदि प्रदेशों की वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी।
बच्चों को सिखाने के लिए किसी भी प्रोफेशनल को बाहर से नही बुलाया गया था। सभी कार्यक्रमों को विद्यालय के ही अध्यापक/अध्यापिकाओं अवंतिका, सारिका, श्रुति, शिवानी, ग्रेसी, गुरमीत, प्रतिभा, ज्योति, मंजू, चेतना, आराधना, पायल, रूपाली, महिमा, रेनू, सोनल, वेद ने ही तैयार कराये जो अपने आप में काबिले तारीफ है।

Leave a comment

Recent posts