0 तमाम गृहस्थियां छूट गई हैं खाद्य सुरक्षा योजना में
28orai12कोंच-उरई। सरकार द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा योजना का क्रियान्वयन कई कारणों से सवालों के घेरे में है, अव्वल तो अभी तक पात्रों के चयन का काम ही पूरा नहीं हो सका है, दूसरे इस काम में लगाये गये कोटेदारों के पास अभी तक लोगों ने जानकारियां ही नहीं उपलब्ध करा पाई हैं। इस योजना का ठीक ढंग से क्रियान्वयन हो सके और छूटे पात्रों को इसमें समाहित किया जा सके, इसके लिये पालिका ने कैम्प लगाने का निर्णय लिया है। पालिका चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया ने बताया है कि इसके लिये रोड मैप तैयार कर लिया गया है जिसमें तिथिवार सभी वार्डों में कैम्प लगाये जायेंगे जिनमें सबंधित वार्ड सभासद भी मौजूद रह कर पात्रों के चयन में मदद करेंगे।
चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि सरकार द्वारा संचालित इस अति महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत पात्र गृहस्थियों का चयन किया जा रहा है लेकिन पालिका क्षेत्र के तमाम पात्र परिवार इसमें छूट रहे हैं और वे इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह जायेंगे। इसका एक कारण यह भी है कि लोगों को इस योजना के बारे में अभी पता तक नहीं है। इस समस्या से निपटने के लिये पालिका परिवार ने फैसला लिया है कि प्रत्येक वार्ड में कैम्प लगाया जायेगा ताकि लोगों की मदद हो सके और योजना का लाभ पात्रों को मिल सके। कैम्प सभासद के आवास के पास लगेंगे। उन्होंने बताया है कि पासपोर्ट साइज फोटो एक, पहचान पत्र या वोटर लिस्ट की छाया प्रति, आधार कार्ड (यदि नहीं है तो कैम्प में ही बनवाने की व्यवस्था की जायेगी), बैंक पासबुक की पहले पृष्ठ की छाया प्रति, मोबाइल नबंर अनिवार्य रूप से, यदि उपलब्ध हो तो परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर जैसे प्रपत्र लगेंगे। यह भी कि समस्त प्रपत्र महिला मुखिया के नाम के हों, यदि महिला मुखिया नहीं है तो पुरूष मुखिया के लगेंगे।

Leave a comment

Recent posts