cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। 15 जनवरी को पार्टी सुप्रीमों मायावती का जन्म दिन जिले के बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा टाउन हाल मैदान में जोश-खरोश के साथ मनाया जायेगा। जोन कार्डिनेटर तिलक चंद्र एमएलसी व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने माधौगढ़ के विधायक संतराम कुशवाहा के आवास पर इस सिलसिले में मायावती के जन्मदिन समारोह को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में नौशाद अली, शिरोमणि, चंद्रप्रकाश कुशवाहा, कमल दोहरे भी मौजूद थे। इसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ का अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित करके प्रभारियों को उसके मुताबिक संख्या जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। तिलक चंद्र अहिरवार ने कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन का सबसे महत्वपूर्ण अवसर है। इसलिए भीड़ इकट्ठा करने में कोई कोताही न बरती जाये। जिलाध्यक्ष सहित जिला इकाई के सभी पदाधिकारी इसमें मौजूद थे।
तिलक चंद्र अहिरवार ने बाद में जिले की कोर कमेटी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की स्थितियों पर भी विचार विमर्श किया। बसपा के सदस्यों की संख्या हालांकि बहुमत के जादुई आकड़ों से काफी कम है। लेकिन बसपा फिर भी इस चुनाव में अपने प्रभावी दखल की योजना बनाये हुए है। तांकि सपा का पासा पलटने का चमत्कार दिखाया जा सके। इसके लिए दूसरी पार्टियों से गुपचुप सहयोग और निर्दलियों का समर्थन जुटाने की संभावना पर चर्चा हुई। हालांकि बसपा की ओर से कौन चेहरा मैदान में उतारा जा सकता है इस पर किसी ने जुबान नही खोली।

Leave a comment

Recent posts