28orai11कोंच-उरई। विहार विधानसभा चुनाव में जद (यू) के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने से उत्साहित जद (यू) अब यूपी में भी महागठबंधन का तानाबाना बुनने में लगी है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी ने इस बात को स्वीकारते हुये कहा है कि अब उनकी पार्टी प्रदेश की सत्ता प्राप्त करने के लिये प्रयासरत है और इसके लिये अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जद (यू) विहार की तर्ज पर ही महागठबंधन बना कर चुनाव लड़ेगा। यहां अपने पिता की बरसी पर आये भैयाजी ने बल्दाऊ धर्मशाला में पत्रकारों से यह बात कही।
जद (यू) अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी ने कहा कि प्रदेश में जद (यू) महागठबंधन की संभावनाओं पर आगे बढ रहा है और सपा, बसपा जैसे दलों के विकल्प के रूप में उभर रहा है। पिछले दिनों दिल्ली में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी महागठबंधन बनाने पर सहमति बनी है और पार्टी अध्यक्ष शरद यादव व विहार के सीएम नितीश कुमार इस पर आगे बढने की जिम्मेदारी डाली गई है। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस और लोकदल से गठबंधन को लेकर बात हो चुकी है और पार्टी विचारधारा से मेल खाने वाले अन्य दलों के साथ भी गठबंधन में शामिल होने के लिये प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है। उहोंने कहा कि प्रदेश की जनता सपा बसपा और भाजपा जैसे दलों से उकता गई हे और एक मजबूत विकल्प ढूंढ रही है, जनता की यह उम्मीद जद (यू) पूरी करेगा। प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि यहां पूरी तरह से जंगलराज है, किसान मर रहे हैं लेकिन सरकार महोत्सव में मगन है।

Leave a comment

Recent posts