28orai05उरई। जिलाधिकारी रामगणेश ने कहा है कि जिस तरह से एडीआर और यूपी इलेक्शन वाॅच की पहल पर जिले के तमाम ग्राम प्रधान बहुत कम पैसों में ईमानदारी के साथ जीत कर आए है यह लोकतंत्र में बहुत ही शुभ लक्षण है अगर मतदाता ईमानदार और कम पैसा खर्च करने वाले प्रतिनिधि चुनने लगें तो समाज और देश की दिशा बदल सकती है। वे आज स्थानीय सेंगर पैराडाइज सभागार में एडीआर एवं यूपी इलेक्शन वाॅच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कम राशि में और ईमानदारी के साथ जीत कर आए नवनिर्वाचित प्रधानों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। उन्होने कहा इस तरह के अच्छे प्रयासों को पूरे प्रदेश में फैलना चाहिए। पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने कहा कि तीन हजार और दस हजार जैसी राशि में ग्रामीण मतदाताओं के सहयोग से जो महिलाएं और पुरूष प्रधान बने वो बहुत ही स्वागत योग्य कदम है। उन्होने कहा कि यदि मतदाता निडर होकर मतदान करे तो देश का नक्शा बदल सकता है। इस अवसर पर एडीआर भारत के प्रमुख मेजर जनरल अनिल वर्मा ने कहा कि एडीआर और यूपी इलेक्शन वाॅच ने पंचायत चुनाव में जो अभियान चलाये है उसका सुखद परिणाम नवनिर्वाचित ईमानदार महिला और पुरूष प्रतिनिधियों को देखने से मिलता है। यह प्रतिनिधि हमारे लिए रोल माडल जैसे है।
बुन्देलखण्ड के गांधी के नाम से मशहूर प्रख्यात समाजसेवी गोपाल भाई ने कहा कि समाज परिवर्तन के लिए और लोक शिक्षण के लिए हमें सबसे पहले हमें अपना आचरण ठीक करना होगा यदि कोई व्यक्ति समाज में ईमानदारी का उदाहरण बन जाता है तो लोग उससे प्रेरणा लेने लगते है। उन्होने इस अवसर में लोकतंत्र को मजबूत करने वाला मार्मिक गीत सुनाया। नेहरू इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगीत विभाग के प्रोफेसर लल्लू राम शुक्ल ने अपने दो गीतों के माध्यम से यह बताया कि समाज में अच्छे लोगों को कहा होना चाहिए और खराब लोगों की कहां जगह है।
सदर विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि हमने प्रधानी का चुनाव 182 रूपये मात्र में जीता था लेकिन चुनाव के बढ़ते खर्च ने ईमानदार और अच्छे व्यक्ति के सामने समस्याऐं खड़ी कर दी है। उन्होने कहा कि मै ईश्वर से प्रार्थना करता हॅूं कि एडीआर और यूपी इलेक्शन वाॅच का यह अभियान सफल हो। और ऐसा वक्त आए कि बिना पैसे के चुनाव लड़ने का कानून बने।
कवियत्री एवं महिला चिकित्सक डाॅ0 रेनू चन्द्रा ने कहा महिलाओं की जगह केवल रसोई नहीं है। उसे पुरूष समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए आगे आना होगा उन्होने पुरूष समाज से भी अपेक्षा की उन्हें भी आगे आना होगा।
इस अवसर पर लोकमंगल के निदेशक अयोध्या प्रसाद गुप्त कुमुद ने कहा कि वे विजेता ईमानदार महिलाओं को कैरियर बिल्डिंग के लिए प्रशिक्षण देने को तैयार है। इस अवसर पर एडीआर दिल्ली से सुश्री वैशाली, वरिष्ठ साहित्यकार यज्ञदत्त त्रिपाठी, डाॅ0 नत्थू सिंह सेंगर, रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, डाॅ0 जगप्रसाद चतुर्वेदी, अविनीश चन्द्र द्विवेदी, समाजसेवी अनिल सिंह, जिला संयोजक अभय द्विवेदी, अखिलेश डीहा, राजवीर सिंह जादौन, दीनदयाल काका, श्रीमती कमलेश शर्मा, श्रीमती ममता गुप्ता, योगेशचन्द्र द्विवेदी, डाॅ0 रविशंकर पाण्डेय, रामराजा द्विवेदी, डाॅ0 भगवान दास त्रिपाठी, शिवराम तिवारी आदि ने भी इस अच्छी पहल का स्वागत किया। इस दौरान श्रीकृष्ण बलराम एवं उत्तम सिंह सहित तमाम कलाकारों ने मतदाता जागरूकता के सुन्दर गीत सुनाए।
कार्यक्रम का संचालन यूपी इलेक्शन वाॅच के प्रदेश समन्वयक अनिल शर्मा ने किया इस अवसर पर क्रमशः फूलन देवी, संजीव सिंह, शिल्पी देवी, हाकिम सिंह अरविन्द, पंचम लाल, सुनीता, नीतू सिंह, नाथूराम, मोहरश्री, राजेश यादव, जगमोहन, राजबहादुर, उपेन्द्र प्रताप सिंह, गौरव उपाध्याय, मुन्नी देवी, विनीता, चन्द्रपाल, संतराम, संजय कुमार, जगपाल सिंह आदि प्रधान जिन्होंने कम खर्च और ईमानदारी के साथ चुनाव जीता उन्हें अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व एडीआर के जिला संयोजक अभय द्विवेदी और परमार्थ के समाजसेवी अनिल सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह दियें।

पुलिस अधीक्षक ने अपना सम्मान पंचम लाल को दिया
पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने विशिष्ट अतिथि के नाते उन्हें मिला सम्मान उन्होने ग्राम टिमरों के नवनिर्वाचित प्रधान पंचम लाल जो महाराजा बैण्ड कंपनी में मजदूरी करते हैं को अपना सम्मान उत्साहवर्द्धन के लिए देते हुए कहा कि आज समाज में ऋण स्वीकार करने की और अपनी अच्छी चीज दूसरे को देने की प्रथा कम होती जा रही है। पंचम लाल जो पेशे से मजदूर है लेकिन पूरे गांव ने उन्हंे चुनाव लड़ाया उनका पैसा खर्च नहीं होने दिया जिससे स्पष्ट है कि पंचम लाल निश्चित ही अच्छे व्यक्ति है। उन्हें मैं अपना सम्मान दे रहा हंू।

Leave a comment

Recent posts