0 संगठन कार्यालय पर बैठक कर जिला प्रशासन को दी खुली चेतावनी
उरई। प्राथमिक विद्यालयों में मिडड-डे मील योजना के क्रियान्वयन में घपलेबाजी करने का आरोप ग्राम विकास अधिकारियों पर लगाये जाने पर आज उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी संघ जनपद इकाई के अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सचिवों की एक आवश्यक बैठक विकास भवन स्थित संगठन कार्यालय में आयोजित की गई।
जिसमें प्राथमिक विद्यालयों में मिडड-डे मील योजना के क्रियान्वयन में घपलेबाजी उजागर होने में ग्राम पंचायत सचिवों का नाम जोड़े जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पुष्पेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि जिला प्रशासन की शह पर मिडड-डे मील योजना की घपलेबाजी में ग्राम पंचायत सचिवों का नाम गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है जिसे एक स्थानीय समाचार पत्र में भी प्रकाशित करा दिया गया। जबकि मिडड-डे मील योजना के क्रियान्वयन के लिए तत्समय ग्राम सचिव के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम के ग्राम प्रधान का संयुक्त रूप से खाता संचालने की व्यवस्था है। सचिव द्वारा वास्तविक कन्वर्जन कास्ट ही भुगतान छात्र उपस्थित व उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये लिखित एवं मौखिक व निर्देशों के परिपालन में दैवीय आपदा, कुपोषित एवं असहाय व्यक्तियों को मिडड-डे मील के अंतर्गत भोजन कराने की व्यवस्था को सम्मिलत करते हुए कन्वर्जन कास्ट का भुगतान किया गया है। किसी भी सचिव ने कन्वर्जन कास्ट का किसी भी दशा में दुरुपयोग नही किया है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी प्रशासन मिडड-डे मील में दुरुपयोग करने का आरोप लगाकर किसी भी पंचायत सचिव के खिलाफ वसूली कर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करता है तो ग्राम विकास अधिकारी संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा। बैठक में प्रमुख रूप से नरेश चंद्र द्विवेदी, रामबिहारी वर्मा, महेंद्र सिंह, रमेश उदैनिया, अंगद सिंह कुशवाहा, मनोज गुप्ता, धर्मनारायण मिश्रा, मनीष कुमार, सतीश चंद्र वर्मा, अश्वनी गुबरेले, मुन्ना लाल, देवीशरण, हरीश राठौर सहित आधा सैकड़ा से अधिक ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।






Leave a comment