cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकालपी-उरई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी का गुल्ला टूट जाने के कारण वाहन चालकों ने निकलने के चक्कर में वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर दिया जिससे वहां एक घंटे तक जाम लगा रहा। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रीय राजमार्ग फुल पावर चैराहे के पास एक मौरंग लदे ट्रक का गुल्ला टूट गया। ट्रक खराब होने से वाहन चालकों न निकलने की जल्दबाजी में अपने वाहनों को सड़क पर आड़ा तिरछा खड़ा कर दिया जिससे वहां जाम लग गया। आनन-फानन में लोगों व पुलिस ने एक घंटे के बाद जाम को हटवाया। इस बीच सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगने की सूचना के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। छोटे वाहनों को सड़क के किनारे से निकाला गया। जाम के कारण सड़क मरम्मतीकरण का काम भी प्रभावित रहा।

Leave a comment